हम लोग अक्सर ही पुलिसवालों को शक की नज़रों से देखते हैं. हमें लगता है कि हर पुलिसवाला रिश्वत लेता है, लोगों को तंग करता है, आरामतलब और बहुत ही खूसट किस्म का इन्सान होता है. अकसर इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी, जिसमें कोई पुलिसवाला किसी से धन उगाही कर रहा है, तो किसी से पैर मालिश करवा रहा है. लेकिन हम भूल जाते हैं कि हर चीज़ के दो पहलू होते हैं और हर जगह अच्छाई व बुरे एक साथ पाई जाती है. लेकिन मसला ये है कि साल के 365 दिन, चौबीसों घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस विभाग के लोग भी तो इन्सान ही होते हैं. कहीं कुछ भी हो जाए, उन्हें डटकर खड़ा रहना होता है. जब उन्हें हम सिर्फ़ बुरा ही समझेंगे, तो वो हमें वैसे ही दिखेंगे.
अगर कुछ बुरे लोग इस डिपार्टमेंट में हैं, तो अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पुलिसवालों की तस्वीरें लाये हैं, जिन्हें देखने के बाद पुलिसवालों को लेकर आपकी राय बदल जाएगी.
सच तो ये है कि हम लोगों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने और अपनी ड्यूटी निभाने के लिए ये बहुत कुछ कुर्बान करते हैं. ये जागते हैं, तभी हमारा, आपका परिवार सुकून से सोता है. गर्मी की धूप, बारिश के थपेड़े और सर्दी की खून ज़माने वाली रातें, अगर किसी के हिस्से में आती हैं, तो वो हमारे पुलिसवाले ही हैं. फिर भी ये कई बार हमारे सामने इंसानियत और ज़िम्मेदारी की मिसाल बन जाते हैं.
No comments:
Post a Comment